


बीकानेर। पुलिस महकमे को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी हमेशा की तरह आज सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे अचानक हृदयाघात के कारण व सड़क पर गिर पड़े और उन्हें अचेत अवस्था में उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा व सीओ पवन भदोरिया पीबीएम अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि थानाअधिकारी गुलाम नबी प्रतिदिन श्रीडूंगरगढ़ से नारसीसर रोड पर मॉर्निंग वाल्क के लिए जाते थे।