डम्पर का हिस्सा विद्युत लाइन से टकराया, करंट से चालक की मौत, डम्पर में लगी आग

Burning household items due to fire in the hut
Spread the love

बीकानेर। विद्युत लाइन की चपेट में आने तथा विद्युत तारों की स्पार्किंग से लगने वाली आग में होने वाली मौतों का आंकड़ा बीकानेर में लगातार बढ़ता चला जा रहा है। गजनेर पुलिस थाने के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक डम्पर चालक की मौत हो गई। यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के रीको औद्योगिक क्षेत्र का है। जहां शनिवार सवेरे डम्पर चालक माल भरने के लिए पहुंचा था और उसने डम्पर में भरी मिटïटी को जैसे ही खाली करने के लिए डम्पर के पिछले हिस्से को उपर किया। वैसे ही डम्परा का पिछला हिस्सा वहां से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे करंट की चपेट में आए डम्पर चालक मकरासर निवासी सत्यप्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही लगने के साथ ही डम्पर में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को सूचना दी तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बता दें कि कुछ रोज पहले गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के चानी फांटा स्थित धर्मकांटा पर भी ट्रक को खाली करते वक्त उसका हिस्सा विद्युत लाइन से टकराया गया तथा उसमें आग लग गई थी। जिसके कारण ट्रक चालक जिंदा जल गया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply