कपड़ों के ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम में हुआ यह हादसा, शॉपिंग मॉल में खरीददारी के लिए गई थी महिला

Accident happened in changing room for clothes trial, woman went shopping in shopping mall
Spread the love

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सीजीआर मॉल में मंगलवार शाम कपड़ों के ट्रायल के लिए चेंजिंग रूम में गई एक महिला के सिर पर चेंजिंग रूम की छत ही आ गिरी। इससे उसके सिर पर तो चोट लगी ही छत में लगा भारी लोहा उसके बाएं पैर की अंगुलियों पर लगा। इससे महिला के पांव की दो अंगुलियां कट गई। हादसे में घायल महिला को तुरंत उपचार के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। मौके पर पूर्व पार्षद संदीप शर्मा और महिला के परिवार के लोग पहुंचे। मौके पर मौजूद महिला के पति हाउसिंग बोर्ड निवासी जितेंद्र सोनी ने बताया कि वे मंगलवार शाम शॉपिंग के लिए सीजीआर मॉल आए थे। यहां उन्होंने कुछ कपड़े खरीदे। इसके ट्रायल के लिए उनकी पत्नी मीनाक्षी सोनी ट्रायल रूम में गई। कुछ मिनट बाद ही ट्रायल रूम की छत अचानक मीनाक्षी के ऊपर आ गिरी। फॉल सीलिंग में लगा लोहे से महिला के सिर में चोट लगने के साथ-साथ बाएं पांव की दो अंगुलियां भी कट गई। हादसे के बाद महिला को एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया। पूर्व पार्षद संदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और उपचार शुरू करवाया गया। उन्होंने मॉल प्रबंधन से जुड़े किसी व्यक्ति के मौके पर नहीं पहुंचने और महिला की हालत की जानकारी नहीं लेने पर रोष जताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.