


बीकानेर। बीकानेर में अभी-अभी नागणेचीजी मंदिर के पास एक मोटर साइकिल सवारने लड़की को टक्कर मार दी। इससे लड़की को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की को ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। जहां इसका इलाज जारी है। यह लड़की कौन है। इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लग पाया है। मारवाड़ जन सेवा समिति के हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि यह लड़की अभी हमारे पास पीबीएम हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है कृपया जल्दी से जल्दी परिजन पता लगे तो पहुंचे नर्सिंग स्टाफ डॉक्टर वह मारवाड़ जन सेवा समिति की टीम लड़की इलाज में लगे हुए हैं। माता-पिता की जानकारी मिलने पर इन 95 880 83725 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।