


बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार दो जने घायल हो गए। घायलों को खाजूवाला चिकित्सालय लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खाजूवाला क्षेत्र के चक 17 केवाईडी में बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार इसी चक के राजेन्द्र व रमेश घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।