हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक की भिड़ंत से दो कारें क्षतिग्रस्त

Accident on highway, two cars damaged due to truck collision
Spread the love

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में अभी कुछ देर पहले हाईवे पर एक ट्रक ने दो कारों को टक्कर मारी। जिससे दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों के मामूली चोटें आई है जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक जामसर में पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद पीछे चल रही कार भी दूसरी कार से जा भिड़ी। गनीमत रही इस हादसे में कार में सवार लोगों को कोई खास चोटें नहीं आई है। किंतु कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची जामसर थाना पुलिस के मुताबिक कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारों में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.