


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर एक नाबालिगा से दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट, रुपए व आवश्यक कागजात छीनने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़त पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडि़त पक्ष का आरोप है कि नोखा निवासी प्रेम, लालचन्द, रवि उर्फ ढाढो पर आरोप लगाया है। वारदात 27 अप्रेल की रात की है। आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसके घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब उसने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की तथा जेब से रुपए व आवश्यक कागजात छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।