


बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में चालक द्वारा लापरवाही से डंपर चलाकर बाइक सवार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने डंपर चालक के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार जसरासर के पडाल बास निवासी हेतराम पुत्र बुधाराम नायक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 5 दिसंबर शाम को साढ़े सात बजे काकड़ा में डंपर चालक ने डंपर को गफलत व लापरवाही से चलाकर उसके भाई रेवंतराम की एमसी को टक्कर मार दी। जिससे रेवंतराम की मौके पर मृत्यु हो गई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।