


बीकानेर। उप प्रधान पर जीप चढ़ा कर उनको मारने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंड़ीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह उर्फ बिट्टू सिंह जाखड़ है। जो कि ख्यालीवाला गांव का रहने वाला है। दरअसल, श्रीगंगानगर पंचायत समिति के उप प्रधान बृजमोहन यादव ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 25 नवम्बर को वह 11 एलएनपी गांव में सडक़ के किनारे खड़े थे। इसी दरम्यान आरोपी जीप लेकर आया और उन पर जीप चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए सादा वर्दी में संभावित स्थल पर आरोपी को धरदबोचा। जहां आरोपी आसपास की झुगी झोपडिय़ों में छिपा हुआ था।