


बीकानेर। पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म करने व गर्भ गिराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि बगसेऊ निवासी अनिल पुत्र आदूराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे गर्भ ठहर गया। इसके पश्चात् उसी के ही माता-पिता व भाई ने गर्भ को गिरवा दिया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पांचू थानाधिकारी जसवीर कुमार कर रहे है।