बीकानेर के गब्बर बीयर बार पर कार्रवाई

Action at Gabbar Beer Bar in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कल गंगाशहर क्षेत्र में हुए हादसे के बाद अब नगर निगम सक्रिय हो चुका है। इसको लेकर शहर में निर्माणाधीन बिल्डिगों पर करने में जुट गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल सर्किल स्थित गब्बर बीयर बार पर कार्रवाई की है। बताया जाता है कि गंगाशहर में ढही बिल्डिंग भी इसी बीयर बार मालिक की है। ऐसे में सोमवार को मौके पर पहुंचे यूआईटी प्रशासन ने गब्बर बीयर बार की बार-बार माप-जोख करने में जुट गई है।
उधर गंगाशहर पुलिस थाने में बिल्डिंग मालिक व ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि रविवार शाम को बरसात के दौरान ढही निर्माणाधीन बिल्डिंग के कारण तीन मजदूरोंकी मौत हो गई थी। जिसके चलते बिल्डिंग मालिक तरुण यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा एससी/एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी के मुताबिक मृतक शेखरचन्द रैगर के पुत्र प्रशांत रैगर ने बिल्डिंग मालिक तरुण यादव तथा ठेकेदार सांवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि मलबे में दबने से तीन जने शेखरचन्द, नेमीचन्द व देवकरण की मौत हो गई थी तथा पांच जने घायल हो गए थे। जिनका पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में इलाज चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply