


बीकानेर। मौसमी बीमारियों व डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ चुका है। अस्पतालों में बढ़ती भीड़ के चलते आउटडोर में लम्बी कतारें लगने लगी है। इस पर मेडिकल कॉलेज में एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि यदि ओपीडी में कोई डॉक्टर नहीं मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यह बैठक संभाग के चूरू जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुई। जिसमें कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने डॉक्टर को ओपीडी समय में अस्पताल में ही रहने की सख्त हिदायत दी, वरना सम्बन्धित डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. महेश ने बताया कि डेंगू रोगियों के उपचार में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। इसके लिए अस्पताल के पांच वार्डों में 80 से ज्यादा बेड लगाए गए है। जिला मुख्यालय पर बारिश के बाद कई स्थानों पर बरसाती पानी एकत्रित हो गया है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि तीन-चार दिन से ज्यादा चढ़ रही बुखार व बदन दर्द को हल्के में ना ले। रोगी को तुरन्त अस्पताल आकर डॉक्टर को दिखाए। डेंगू का हल्का भी संदेह होने पर तुरन्त अस्पताल में जांच करवाकर डॉक्टर से उपचार ले।