वाकई गण का तंत्र कायम है…

Actually the system of Gana is maintained…
Spread the love

बीकानेर। सही मायने में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गण का तंत्र बीकानेर के महिला पुलिस थाने में नजर आया। जहां आला अधिकारियों के होने के बावजूद हैड कांस्टेबल ने ध्वजारोहण किया। थानाधिकारी मनोज माचरा ने अनुकरणीय पहल करते हुए गणतंत्र दिवस पर हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह लूणा से ध्वजारोहण करवाया। लूणा ने अपनी 41 साल के सेवा काल में पहली बार ध्वजारोहण किया। इस मौके पर लूणा के परिजन भी मौजूद रहे। बता दें कि 31 जनवरी को हैड कांस्टेबल लूणा सेवानिवृत हो रहे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply