


बीकानेर। अल सुबह जब सर्दी के चलते लोग अपने घरों में गर्म लबादों में लिपटे हुए थे। उस वक्त बीकानेर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के जवान चाक चैबन्द व चुस्त दुरूस्त नजर आ रहे थे। मौका था अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा की ओर से पुलिस लाइन के निरीक्षण का। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शर्मा के पुलिस लाइन पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, सुनील कुमार, बीकानेर वृत शहर वृताधिकारी सुभाष शर्मा एवं वृताधिकारी सदर पवन भदोरिया ने उनकी अगुवाई की। अतिरिक्त महानिदेशक ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया तथा क्वार्टर गार्ड पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिरिक्त महा निदेशक ने लाइन जीडी, कोत, स्टोर, एमटी, कैंटीन एवं मैस का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिस के जवानों से रू-ब-रू होकर उन्होंने पुलिस लाइन में रहने, खाने व ठहरने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।