


बीकानेर। राजस्थान पत्रिका अखबार में कुछ लोगों द्वारा विज्ञापन छपवाने के बाद उसके रुपये नहीं देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश शर्मा का आरोप है कि दीवान सिंह, राजकुमार शर्मा ने राजस्थान पत्रिका में विज्ञापन छपवा लिया। इसके बाद रुपये देने में आनाकानी करने लगे। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।