


बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी दो दिनों बाद बीकानेर संभाग, जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं व भरतपुर जिलों में बारिश के साथ तेज सर्दी का प्रकोप मिल सकता है। बारिश और बादल छाने से दिन के तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। इससे रात के साथ-साथ दिन में भी ठिठुरन बढ़ेगी। इस मौसम का असर 26 से लेकर 28 दिसंबर तक रहेगा। 29 दिसंबर से मौसम के पहले की तरह साफ होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का प्रभाव 25 दिसम्बर शाम से बीकानेर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है। यहां कल शाम को आसमान में हल्के बादल देखने को मिल सकते है। इस मौसम के प्रभाव से रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह सकता है।