लम्बे समय बाद कल से स्कूलों में लौटेगी रौनक

After a long time, Raunak will return to schools from tomorrow
Spread the love

बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते अब लम्बे समय बाद बंद स्कूलों में 7 जून से रौनक लौट आएगी। हालांकि स्कूलों में एकबारगी सिर्फ अध्यापक ही नजर आएंगे और वह बच्चों को ऑनलाईन अध्ययन कराएंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गाईडलाइन जारी की है। गाईडलाइन के अनुसार 7 जून से अनुमत संख्या में शिक्षक व कार्मिक तथा 8 जून से 50 प्रतिशत स्टाफ ही स्कूल आएगा। इस संबंध में स्कूल संचालक अपने हिसाब से रोटेशन प्रणाली का इस्तेमाल कर सकता है। शहर से दूर रहने वाले शिक्षकों को 10 जून तक परिवहन संचालन शुरू होने से पहले स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूले खुलने के बाद शिक्षक व कार्मिक 19 जून तक शाला प्रवेशोत्सव, नामांकन अभिवृद्धि अभियान, अभिभावकों से संवाद और स्माइल व्हाट्सएप गु्रप से विद्यार्थियों और अभिभावकों को जोडऩे आदि कार्य करने होंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply