


बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले महिपाल सिंह पुत्र तेजपाल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने बीमार भाई दामोदर का इलाज करवाने के लिए बीकानेर से बाहर गया हुआ था। पीछे से संजय धारणिया, अभिषेक विश्नोई व अमन ने उसके बेटे युवराज को डरा धमकाकर सोने-चांदी व रुपये मंगवाये। नहीं देने पर आरोपियों ने युवराज को जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में उसके बेटा घबरा गया। आरोप है कि बेटे युवराज ने अमन के साथ मिलकर घर का सारा सामान बदमाशों के हवाले कर दिया। जब वापस लौटा तो उसको पूरी कहानी मालूम हुई।