


बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरोप है कि 12 एसएलडी छत्तरगढ़ निवासी तरसेम पुत्र संतोष सिंह सरदार ने चार माह पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के सहमी पीडि़ता ने अपने साथ हुए कृत्य की जानकारी किसी को नहीं और चुप रही। लेकिन 13 जुलाई पीडि़ता गाय लेकर आ रही थी कि बीच रास्ते में आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोपी द्वारा बार-बार की जा रही गंदी हरकते से परेशान होकर पुलिस थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।