बीकानेर सहित इन जिलों में 12 दिसम्बर के बाद ठंड बरपाएगी कहर

After December 12, cold will wreak havoc in these districts including Bikaner
Spread the love

बीकानेर। उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हो गया है जिससे उत्तर की तरफ से आने वाली हवाओं की रफ्तार कम हो गई है। इसलिए पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल तापमान दिन में बढ़ रहा है लेकिन 12 दिसंबर के बाद तापमान फिर घटेगा और राजस्थान में ठंड का कहर बढ़ सकता है। इसके चलते अब जल्द ही राजस्थान में चूरू, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पिलानी में जहां तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जैसलमेर बीकानेर और बाड़मेर में रातें ठंडी लेकिन दिन गर्म हो रहे है।
दरअसल उत्तर भारत के इलाके में जिसमें हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रीय होने की वजह से वहां बारिश और बर्फबारी हो रही है। ये हालात 10-11 दिसंबर तक बने रहेंगे। लेकिन 11 तारीख से जैसे ही मौसम साफ होगा। तो हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी। हिमाचल प्रदेश समेत पहाड़ी इलाकों से बारिश और बर्फबारी के बाद वहां से ठंडी हवाएं राजस्थान की ओर आएगी तो यहां ठंड का बढना तय है। उत्तर भारत से हवाएं आएगी तो राजस्थान के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी के तेवर तेज होंगे। अजमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में जहां दो दिन पहले तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया था लेकिन अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से हल्की राहत मिली है। लेकिन ये राहत 2 दिन की है। 12 दिसंबर से फिर ठंड बढ़ेगी। राजस्थान में दिन का औसत तापमान भी 2 दिन पहले 24-28 डिग्री था। लेकिन इन तीन दिनों में तापमान बीकानेर, जालोर और बाड़मेर में 30 डिग्री से पार हो गया है इसके अलावा जैसलमेर और जोधपुर में 29 डिग्री रहा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.