


बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक युवक को आरोपियों ने साथ ले जाकर शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर लोहे के सरिए से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में नापासर हाल बासी बरसिंहसर में रहने वाले चुन्नीलाल सियाग ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बासी बरसिंहसर निवासी रामस्वरूप सियाग उसको 12 मई को पवनपुरी रेलवे ट्रैक के पास लेकर गया। आरोप है कि आरोपी ने सोची समझी चाल के तहत उसको जान बूझकर शराब पिलाई। जब उसको नशा हो गया तो आरोपी ने उसके सिर पर लोहे के सिरये से वार कर घायल कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।