


बीकानेर। राजस्थान के सीकर जिले में दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा पर पुलिस ने अब बड़ा फैसला लिया है। पुलिस ने रोहित गोदारा पर शिकंजा कसने के लिए उस पर इनाम की राशि को बढ़ाया है। पुलिस ने गैंगस्टर को पकड़वाने, उनके बारे में जानकारी देने वाले, लोकेशन के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। उस पर इनामी राशि को 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने ये घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस ने रोहित गोदारा की तस्वीर भी जारी की है। इससे एक दिन पहले भी बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा के रहने वाले गणेश ओझा और राकेश ओझा को गिरफ्तार किया था। इन दोनों लोगों की इस मामले में संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा की जिस फेसबुक आईडी से राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।