


बीकानेर। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने बताया कि आज सुबह राजकीय डूंगर महाविद्यालय में कुछ युवकों द्वारा युवती से छेड़छाड़ की बात को लेकर परिसर में मारपीट व पथराव शुरू कर दिया। जिसके चलते महेन्द्र जाखड़ के चोटे आई है। वहीं गोदारा ने मांग की है कि परिसर में हुए इस हमले के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कॉलेज प्रशासन भी आपराधिक प्रवृति के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करें। जानकारी में रहे कि आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय में घटित हुआ है जिसमें कुछ लोगों द्वारा महाविद्यालय परिसर में युवति से छेड़छाड़ पर रोक-टोक करने पर पथराव करने लगे। कुछ युवकों ने परिसर के कमरों में जाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान युवक महेन्द्र जाखड़ के चोटे आई है। जिससे घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर लाया गया।