


बीकानेर। बीवी की मौत के बाद एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया। इसके बाद गर्भ निरोधक गोलियां देकर गर्भपात करा दिया। इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसकी खबर पीडि़ता के मामा को पता चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह मामला बीकानेर संभाग के चूरू जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट में बताया कि 21 अगस्त को उसकी भाभी के पास नाबालिग भांजी का कॉल आया। जिसको लेने के लिए चूरू आया तो नाबालिग भांजी ने बताया कि साल 2020 में मां की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। मां की मौत के 15 दिन बाद से ही पिता उसके साथ गलत काम कर रहा है। इस दौरान करीब दो साल पहले वह प्रेग्नेंट हो गई। जिस पर आरोपी पिता ने गर्भ निरोधक गोली लाकर उसे खिला दी। आरोपी विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। मना करने पर मारपीट करता था।