


बीकानेर। बीकानेर में दिनदहाड़े महिलाओं के गले से ज्वैलरी पार करने के मामलें बढ़ गए है। जिसके कारण इन दिनों सावों के चलते महिलाओं का गहने पहनकर बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बीकानेर में एक बार पहले भी इस प्रकार की वारदात हो चुकी है। इस आशय की रिपोर्ट दाऊ जी रोड प्रकाश चित्र के सामने रहने वाली अन्नपूर्णा मोदी पत्नी दीनदयाल मोदी ने कोटगेट पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह दाऊजी मंदिर अपने घर से टैक्सी में सवार होकर गई थी। वह जब खरीदारी के लिए टैक्सी से नीचे उतरी तो उसने अपनी चैन संभाली तो उसकी चैन नदारद मिली। चैन 18 ग्राम सोने की बताई जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।