खजूर की नीलामी से ‘कृषि विवि’ ने इतने कमायें

'Agriculture University' earned so much from the auction of dates
Spread the love

बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खजूर फार्म की खुली नीलामी आयोजित की गई। खजूर फार्म के प्रभारी डॉ ए आर नकवी ने बताया कि खुली नीलामी में कई जगह से आए 16 लोगों ने बोली की प्रक्रिया में भाग लिया। आईदान इंदा ने सर्वोच्च बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली। गत वर्ष सी 1.40 लाख अधिक बोली लगाई गई। खजूर फार्म के सुपरवाइजर ओम प्रकाश माली ने बताया कि सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। नीलामी में शामिल होने वाले लोगों ने फार्म का निरीक्षण किया, खजूर फलों की क्वालिटी किस्मों सहित कई जानकारियां ली और खजूर खोलो को जांचा परखा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply