बीकानेर में होगी अग्रिवीर सेना भर्ती, इस स्टेडियम में पांच जिलो के युवा दिखाएंगे दमखम

Agriveer army recruitment will be done in Bikaner, youth of five districts will show stamina in this stadium
Spread the love

बीकानेर। युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरे अवसर के चलते चाल साल के लिए निकाली गई सेना की अग्रिवीर भर्ती का केन्द्र बीकानेर में होगा। जिससे बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों के युवा बीकानेर में दमखम दिखाएंगे। इंडियन आर्मी की ओर से जारी कैलेंडर में आर्मी रिकू्रटमेंट ऑफिसर (एआरओ) झुंझुनूं मुख्यालय का भर्ती केन्द्र बीकानेर तय किया है। यहां भर्ती 13 अगस्त से 6 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन एक जुलाई से शुरू हो गया। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। एआरओ झुंझुनूं की विज्ञप्ति के मुताबिक बीकानेर में यह भर्ती स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में होगी। इसमें तीन पदों के लिए आवेदन भरे जाएंगे। ये पद अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन हैं। अग्निवीर जीडी के लिए शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास जरूरी है। अग्निवीर टेक्निकल की भर्ती में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ सीनियर सैकंडरी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इन पदों पर होगी भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) – शैक्षणिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पासअग्निवीर टेक्निकल – फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स सब्जेक्ट सहित 50 प्रतिशत अंकों से सीनियर सैकंडरी।
अग्निवीर ट्रेड्समैन – आठवीं, 10वीं पास
शारीरिक योग्यता अग्निवीर जीडी और टेक्निकल के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर और सीना 77 सेमी होना जरूरी। अग्निवीर ट्रेड्समैन के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर ही चाहिए लेकिन सीना 76 सेमी होना जरूरी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.