


बीकानेर। बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से स्थानान्तरण के बाद बीस दिनों तक पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर एएच गौरी के नगर निगम आयुक्त पद के कार्यभार ग्रहण नहीं करने को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार आज सुबह एएच गौरी ने बीकानेर नगर निगम में आयुक्त पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों व कार्मिकों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया। नवनियुक्त आयुक्त गौरी ने बताया कि बीकानेर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ स्वच्छ, सुन्दर बनाया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही रणनीति बनाई जाएगी। जिसके तहत बीकानेर की साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़, सुचारू व नियमित किया जाएगा।