


अक्कासर। अक्कासर गांव मैं कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे गांव मैं कर्फ्यू लगा दिया है। इसको लेकर आज एसडीम कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह, तहसीलदार हनुमान सिंह देवल ने निरीक्षण किया। इस दौरान गांव मे दूध के लिए सुबह 7 से 8 बजे तक छूट दी गई।