


बीकानेर। लूणकरनसर के नेशनल हाइवे 62 पर एक होटल में अवैध रूप से शराब पिछले कई दिनों से बिक रही थी। यहां शराब की कालाबाजारी हो रही थी और तय दाम से भी ज्यादा वसूले जाने की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी तो भारी मात्रा में शराब मिली। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि राजमार्ग-62 पर एक होटल से देशी शराब की 2 पेटी में 96 पव्वे तथा 4 पेटी बियर में 50 बोतल बरामद की गई। मौके पर चुरू के वार्ड 46 निवासी आरोपी सूर्यकांत अग्रवाल को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।