


बीकानेर। उदयपुर में कन्हैयालाल की दिल दहलाने वाली हत्या के बाद बीकानेर संभाग के चारों जिलों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। कलेक्टर-एसपी से किसी भी तरह की सांप्रदायिक गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के लिए कहा गया है। उदयपुर में कन्हैयालाल की जिस बर्बर तरीके से हत्या की गई, उसे देखते हुए बीकानेर संभाग के चारों जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। दोनों अधिकारियों को किसी भी तरह की गड़बड़ी धमकी, झगड़ा, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी होगी और अपने उच्च अधिकारियों को बताना होगा। इस संबंध में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने संभाग के चारों जिलों के कलेक्टर-एसपी से बात की है। उन्हें पत्र भी लिखा है। गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्कता बरतने, धार्मिक आयोजनों की पूर्व में सूचना जुटाने, समाजकंटकों पर नजर रखने के लिए कहा गया है।