


बीकानेर। राजस्थान के कई जिलों में फिर बीती शाम होते ही शुरू हुई टिपटिप बरसात ने उग्र रूप धारण कर लिया और देर रात एक बार फिर बारिश के साथ ओलो की बौछारें हुई। बीकानेर में भी कल सुबह से ही बादलवाही के बाद रात अचानक बिजली की गडग़ड़ाहट के साथ शुरू हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजस्थान के कुछ जिलों में भले ही बारिश-ओलावृष्टि थम गई है, लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। अब एक दिन राहत के बाद 23 मार्च से फिर बारिश और ओले गिरेंगे। दरअसल, राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिकल सर्कुलेशन सिस्टम बन रहा है। इसके कारण जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में 23 से 25 मार्च तक तेज हवा चलने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश-ओलावृष्टि का ये दौर 25 मार्च की शाम से थमने लगेगा। 26 मार्च से मौसम साफ होने के साथ गर्मी का असर बढऩे लगेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर 24 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के हिस्सों में देखने को मिलेगी, लेकिन 25 मार्च से इस सिस्टम का असर कम होने लगेगा और बारिश-ओलावृष्टि की गतिविधियां कम होने लगेगी।