


बीकानेर। होटल में खाना खाने के बाद रुपए देने की बात को लेकर तोड़फोड़ व मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बिग्गाबास निवासी सुनील ब्राह्मण ने दी रिपोर्ट में बताया कि हेमासर स्टैंड के पास उसका होटल है। २९ अप्रेल को आरोपी जैतराम जाखड़ व भैरू सहित दो-तीन अन्य व्यक्तियों ने होटल में खाना खाने के बाद बिल के भुगतान को लेकर झगड़ा किया। इसके बाद आरोपियों ने शाम चार बजे वापस आकर होटल पर पत्थर फेंके और उसके साथ लाठी-पाइप से मारपीट की। आरोपियों ने होटल कर्मचारियों व ग्राहकों के साथ भी मारपीट की और टेबल-कुर्सियां फेंकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।