न्यूज चैनल पर आरोप, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है अश्लीलता

Allegations on news channel, obscenity is being spread on social media
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में सोशल मीडिया पर अश्लील फिल्में दिखाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बीकानेर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर सोशल मीडिया कंपनी सहित संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। ये वीडियो बीकानेर से नहीं बल्कि जिले के बाहर से अपलोड किए गए हैं। बीकानेर के मेघराज सोनी ने एसपी को दिए पत्र में कुछ सोशल मीडिया लिंक दिए हैं। जिस पर दिनभर अश्लील फिल्में चलती है। किसी भी सामान्य वीडियो को देखते हुए ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं। सोनी का कहना है कि न्यूज चैनल पर ऐसे अश्लील वीडियो दिखाई देते हैं। इस संबंध में कुछ लिंक पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। उन लोगों के नाम और लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की अश्लीलता की जा रही है। एसपी ने इस मामले की छानबीन के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को निर्देश दिए हैं। अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन जांच शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह अश्लील सामग्री डालना या फिर अश्लील सामग्री डाउनलोड करके देखना कानूनी अपराध है। इस संबंध में बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई भी होती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.