


बीकानेर। शनिवार के दिन अलसुबह लूणकरनसर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में लूणकनसर थाने में मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार आज सुबह छह बजे मोखमपुर व महाजन के बीच एक मृतक को गंगानगर छोडऩे जा रही एक एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सादुलसर के करड़वाला निवासी पिता-पुत्र सवार थे। इस हादसे में पिता रामप्रताप की मौत हो गई और पुत्र श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। हैड कांस्टेबल गंगाराम बताया कि बीकानेर की ओर से मृतक को श्रीगंगानगर ले जारी एम्बुलेंस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक के पीछे बैठै पिता रामप्रताप की मौत हो गई और श्रवणकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।