कोरोनाकाल में एम्बुलेंसकर्मियों पर दादागिरी का आरोप, नहीं सुनी सीएमएचओ की भी बात

One more death from corona
Spread the love

बीकानेर। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहां एक ओर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं बीकानेर में भी इसका असर तेजी से बढऩे लगा है। हालात यहां तक पहुंच गए है कि प्रत्येक घण्टे में कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव आने की संभावना सी बन गई है। इन्हीं परिस्थितियों के बीच शहर के नत्थूसर बास में भानीजी की बाड़ी व स्वामियों की गली के क्षेत्रवासियों ने एम्बुलेंसकर्मियों पर दादागिरी का आरोप लगाया है। मुकेश स्वामी ने बताया कि पॉजिटिव आने पर रोगियों के लेने पहुंचने वाले एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा रोगी के परिजनों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। ऐसा ही मामला घटित हुआ जिसमें नत्थूसर बास में आये पॉजिटिव को लेने पहुंचे एम्बुलेंसकर्मियों ने परिजनों के साथ दुव्र्यवहार किया इस पर विरोध करने पर उन्हें थाने की धमकी देते हुए मौके पर पुलिस बुलाई गई। हालांकि इस मामले पर परिजनों ने सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा से बातचीत किए जाने पर सभी पॉजिटिव रोगियों को होम क्वारेंटाइन के लिए सहमति भी दे दी गई थी। इसके बावजूद सीएमएचओ मीणा की बात को दरकिनार करते हुए एम्बुलेंसकर्मियों ने पुलिस के दबाव से सभी को कोविड सेंटर ले जाया गया। मुकेश स्वामी ने बताया कि कल उसकी दादी, माता-पिता, भाई व बहन पॉजिटिव आए थे। कोविडसेंटरों में बढ़ती तादाद को देखते हुए सीएमएचओ से बातचीत कर उन्हें होम क्वारेंटाइन करने की सहमति भी बन चुकी थी लेकिन इस पर एम्बुलेंसकर्मियों ने एक भी नहीं सुनी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply