


बीकानेर। कल से 5 वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है। बरहाल इस प्रचण्ड गर्मी में परीक्षा केन्द्रों पर बिना भौतिक सुविधा के नन्हें-मुन्नें 5 वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। कल से शुरू होने वाली 5 वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश के लगभग 12.50 लाख नन्हें-मुन्ने परीक्षा देंगे। हालांकि तेज गर्मी के कारण इन स्टूडेंट्स का टाइम टेबल बदल दिया गया था, किंतु सवेरे से ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। बता दें कि अंतिम पेपर सत्रह मई को होगा। पहली बार पांचवीं बोर्ड एग्जाम में दो पेपर के बीच काफी ज्यादा गेप दिया गया है। 27 अप्रैल को गणित का पेपर है, जबिक इसके बाद सीधे एक मई को अंग्रेजी का एग्जाम होगा। सत्रह मई तक एग्जाम के बाद जून में ही रिजल्ट आने की उम्मीद है। इससे इन स्टूडेंट्स का सेशन जुलाई में ही शुरू होगा।