इन पंचायत समितियों में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत

Amount approved for development works in these Panchayat Samitis
Spread the love

बीकानेर। महात्मा गांधी नरेगा के तहत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जिले की 9 पंचायत समितियों में कुल 1357.39 लाख रुपये के 175 कार्यों की स्वीकृतियां जारी की हैं। इनमें पंचायत समिति खाजूवाला में 507.93 लाख रुपये के 43 कार्य, बज्जू खालसा में 143.25 लाख रुपये के 12, पूगल में 373.66 लाख रुपये के 30, लूणकरणसर में 131.37 लाख रुपये के 38, नोखा में 88.53 लाख रुपये के छह, पांचू 251.66 लाख रुपये के 20, श्रीडूंगरगढ़ में 174.16 लाख रुपये के 12 एवं कोलायत में 194.76 लाख रुपये के 14 कार्यों की स्वीकृतियां सम्मिलित हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत पंचायत समिति बीकानेर में 31, श्रीडूंगरगढ़ में 21, कोलायत में 25, लूणकरणसर में 81, नोखा में 19, खाजूवाला में 98, पांचू में 44, पूगल में 189 एवं बज्जू खालसा में 152 सहित कुल 660 कार्यों के पेटे 7718.72 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रोजगार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास की आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास अधिकारियो के माध्यम से ओर कार्यो के प्रस्ताव मंगवाये जा रहे हैं जिससे जरूरत के अनुसार अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी की जा सकें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply