


बीकानेर। सूर्यग्रहण के बाद बीकानेर में एक बुरी खबर सामने आई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में आज एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह मोहल्ला चूनगरान निवासी62 वर्षीय बुजुर्ग है। जो कोरोना से संक्रमित था। बताया जा रहा है कोरोना संक्रमित की तबीयत सुबह तक ठीक थी। अचानक हार्ट फेल के कारण कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 तक पहुंच गया है।