


बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के गांव गुंसाईसर में चोरी की घटना होना सामने आया है। जहां चोर एक घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण, नकदी के साथ मोटर पंप की केबल भी चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना 29 जुलाई की रात को मांंगीलाल पुत्र रामनारायण ब्राह्मण के घर पर हुई। इस संबंध में मांगीलाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 29 जुलाई की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। साथ ही खेत से मोटर पंप की केबल भी चोरी कर ले गए। इस चोरी से पीडि़त परिवार को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।