भारतमाला रोड पर फर्राटे से दौड़ रही थी बिना नम्बरी गाड़ी, पुलिस को देख भगाई गाड़ी, जानिए आगे क्या हुआ…

An unnumbered car was running fast on Bharatmala Road, the car ran away after seeing the police, know what happened next...
Spread the love

बीकानेर। भारतमाला रोड पर चुनावी माहौल के दिनों में तेजी से दौड़ रही एक बिना नंबरी गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें से 1,07,700 रुपए सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जिले के देशनोक थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार न्यू भारतमाला सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान सदिग्ध वाहनों को चैकिंग एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही का विशेष अभियान चलाया गया। नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरों की स्विफ्ट कार जोधपुर की तरफ से आ रही थी। अचानक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। कार को रुकवाकर तलाशी ली तो 1,07,700 रुपए बरामद किए। कार की नंबर प्लेट पीछे डिग्गी में पड़ी मिली। इस भारी मात्रा में चुनाव के दौरान नगदी परिवहन की आंशका पर धोरीमन्ना निवासी अजय कुमार विश्नोई व नारायणपुरा जालोर निवासी नरेन्द्र विश्नोई का गिरफ्तार कर लिया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.