जयपुर रोड पर निर्माणाधीन मकान की अडाण टूटने से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोश, देखे वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=40BhBHdM5LU
Spread the love

बीकानेर। जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम नगर में एक निर्माणाधीन मकान की अडाण टूटने से हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। इसको लेकर मजदूर को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया जिसकी रात 2.30 बजे मौत हो गई। इस पर मजदूर के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया है। धरने के दौरान अधिवक्ता जितेन्द्र नायक ने बताया कि जयपुर रोड स्थित खाटूश्याम नगर में एक आर्मी अधिकारी के मकान का कार्य चल रहा था। इस दौरान कल अचानक अडाण टूट जाने से एक मजदूर पर पट्टी गिर गई जिससे उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां देर रात्रि उसकी मौत हो गई। जितेन्द्र ने बताया कि इस हादसे के बाद मकान मालिक ने एक बार भी अस्पताल आकर मजदूर को संभालने की कोशिश नहीं की। इस पर मजदूर वर्ग में भारी आक्रोश है। जितेन्द्र ने बताया कि मृतक मजदूर कालूराम के परिजनों को उचित मुआवजा देवें। जिससे उनके परिवार की आजीविका पर असर न पड़े।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply