नाराज ग्रामीणों ने एसआई-एएसआई सहित पुलिसकर्मियों को बनाया बंदी

Angry villagers arrested policemen including SI-ASI
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में खाजूवाला व छत्तरगढ़ को वापस मिलाने की मांग को लेकर आंदोलन अनवरत रूप से जारी है। इसी मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने एसआई और एएसआई सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों को बंदी बना लिया है। बता दें कि हाल ही में नवसृजित हुए अनूपगढ़ जिले में बीकानेर के खाजूवाला व छत्तरगढ़ को शामिल किया गया है। इसके विरोध में ग्रामीण पिछले एक माह से लगातार आन्दोलन कर रहे है। इनका कहना है कि लगातार धरने व प्रदर्शन के बाद आश्वासन तो मिला, किंतु अभी तक आदेश नहीं हुए है। मंगलवार को ये कर्मचारी एसडीएम ऑफिस पहुंच गए। यहां पर ताला लगा दिया। इस दौरान यहां आवंटन सलाहकार समिति की मीटिंग चल रही थी। आंदोलन उग्र होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही एसआई और एएसआई सहित चार-पांच कांस्टेबल अंदर गए। आंदोलनकारियों ने बाहर से ताला लगा दिया। इस दौरान अनेक मंत्रालयिक कर्मचारी भी अंदर थे। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, मोहनलाल सिहाग, एडवोकेट सलीम खान, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, गुलाम मुस्तफा, मुसे खान दहिया ने प्रशासन को त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.