


बीकानेर। बीकानेर के सबसे व्यस्ततम इलाके केईएम रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उठाया गया वन-वे व्यवस्था का कदम भी व्यापारियों को रास नहीं आया। इसके चलते बुधवार को सभी व्यापारियों इसका विरोध करते हुए दुकानें बंद पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का कहना है कि एकतरफा यातायात का असर उनकी ग्राहकी पर पड़ा है। इससे उनको खासा नुकसान हुआ है। यातायात पुलिस प्रभारी दीपचन्द ने बताया कि दुकानदारों की मांग को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों बीकानेर में रेल फाटकों की वजह से लगने वाले जाम को लेकर जिला प्रशासन व संभागीय आयुक्त ने एकतरफा यातायात व्यवस्था शुरू की थी। इस व्यवस्था को लेकर सख्त हुए जिला प्रशासन व यातायात पुलिस को लेकर दुकानदारों व ग्राहकों दोनों में खासी नाराजगी सामने आई थी । बता दे कि वन-वे व्यवस्था के कारण लोग रूक नहीं पा रहे है। जिसकी वजह से केईएम रोड, तोलियासर भैरूजी गली, सटटा बाजार, कोटगेट में दुकानदारी खासा प्रभावित हुई है। इसी को लेकर बुधवार को दुकानदारों ने इसके विरोध में उतरते हुए दुकानें बंद करनी शुरू कर दी।