बीकानेर में बारिश से फिर ढहा एक और जर्जर मकान

Another house collapsed due to rain from Bikaner
Spread the love

बीकानेर। पिछले दिनों बारिश से गंगाशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढहने के बाद शनिवार को हुई बरसात के दौरान एक और जर्जर मकान ढह गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को बीकानेर में आई बरसात के दौरान लखौटिया चौक स्थित एक जर्जर मकान फिर गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। किंतु मकान के गिरने से एक बार आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। बता दें इससे पूर्व बीकानेर में हुई बरसात के दौरान गंगाशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी थी। मलबे में दबने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा पांच श्रमिक घायल हो गए थे। समय-समय पर आयोजित होने वाली बैठकों में जिला कलक्टर नमित मेहता की ओर से मानसून पूर्व की तैयारियों के साथ-साथ शहर में क्षतिग्रस्त व गिरने के कगार पर पहुंच रहे मकानों का सर्वे कर उनको गिराने की कार्रवाई करने के निर्देश कई बार दिए जा चुके है। इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर लोगों की जान पर भारी न पड़ जाए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply