


बुधवार को रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन, पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोगों ने खाने का उठाया लुत्फ
निखिल चावला, अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। आपको लजीज, स्वादिष्ट भोजन करना है तो सीधे पंचशती सर्किल स्थित ‘बी वेज’ रेस्टोरेंट आइए। ‘बी वेज’ आपको स्वादिष्ट व लजीज भोजन के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन का भरोसा दिलाता है। बुधवार को शुरू हुए इस ‘बी वेज’ रेस्टोरेंट में लोगों ने पहले ही दिन स्वादिष्ट भोजन का जमकर लुत्फ उठाया। संचालक रवि चावला ने बताया कि बी वेज फाइन डाइन रेस्टोरेंट एंड रूफटॉप में सभी तरह की वेज वैराइटी पूर्ण शुद्धता व पोष्टिकता के साथ बीकानेवासियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। इनके यहां सिजलर्स, चाइना टाउन सिजलर्स, शेफ स्पेशल तंदूरी सिजलर्स, यूरोपियन मेन कोर्स, बटर पनीर पंजाबी, कढ़ाई पनीर, पनीर टिक्का मसाला, पनीर लबाबदार, मलाई पनीर विद रोस्टेड गार्लिक, हरि मिर्च का सोया कीमा, तवा चाप मसाला, मलाई कोफ्ता, आलू कटलियांन, दाल मखनी, दाल तडक़ा, दाल भुखारा, स्पाइसी चिल्ली पनीर, आलू चाट, पापड़ी चाट, दही भल्ला, पालक पत्ता चाट, मुम्बई पाव भाजी, चीज, क्रिस्प पाव, दिल्ली 6 की आलू टिक्की, चायनीज भेल, ओलिव एंड चिल्ली पनीर टिक्का, अमृतसर पनीर टिक्का, काली मिर्च का पनीर टिक्का, दही के कबाब, तंदूरी आलू, स्टफ्ड तंदूरी मशरूम, सोया चाप अफगानी, तंदूरी सोया मसाला चाप, अमृतसरी सब्जी सीख, मशरूम गलूटी, क्रिप्सी चिल्ली कॉर्न, स्पाइसी टेरियाकी पनीर, कॉटेज चीज 65, एशियन स्टफड़ मशरूम हॉट गार्लिक शॉस, मंचूरियन ड्राई, कोरियन स्पाइसी मशरूम, शिकागो फ्राई, ओनियन रिंग्स, क्रिस्टल डम्पलिंग, पिज्जा सैंडविच की विभिन्न वैराइटी के अलावा सभी तरह के कॉन्टिनेंटल, मैन कोर्स, चाइनीज, इंडियन, इटालियन, थाई फूड उपलब्ध है।