


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर के आदेशों पर 36 घंटे के कफ्र्यू के दौरान दो दुकानदारों को दुकान खोलना भारी पड़ गया। कोटगेट पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 1.35 पर संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की ओर से गश्त के दौरान केईएम रोड स्थित बीकानेर नमकीन भण्डार की दुकान खुली मिलने पर कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेश अग्रवाल पुत्र श्रीनिवासी अग्रवाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरी ओर गश्त के दौरान जीना रोड स्थित डिस्पेंसरी के पास एक दुकान ख्वाजा मीट हाउस खुली पाए जाने पर कोटगेट थाने से कमला के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सलीम पुत्र अनवर अली को गिरफ्तार कर थाने ले गए। इन दोनों मामलों को लेकर कोटगेट पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।