


बीकानेर। राजस्थान में निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा ग्रहण करने के लिए फ्री एडमिशन अब तीस अपै्रल से शुरू हो रहे है। जिसकी लॉटरी की तारीख 17 मई तय की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश दिए है। जुलाई में पढ़ाई शुरू हो सकेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि महात्मा गांधी स्कूल्स खुलने के बाद प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एडमिशन के प्रति अभिभावकों की रुचि कम हुई है, वहीं प्री प्राइमरी क्लासेज में एडमिशन नहीं मिलने से भी एडमिशन कम हो रहे हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार अब दो मई से पंद्रह मई के बीच अभिभावकों को अपने पसंन्द के स्कूल के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन ईमित्र के माध्यम से होगा। आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए हो रहे इस प्रवेश के लिए सत्रह मई को लॉटरी जारी होगी। जिसमें नाम आने पर स्टूडेंट्स को संबंधित स्कूल्स में रिपोर्ट करना होगा। 18 मई से 25 मई तक पेरेंट्स व स्टूडेंट्स को ऑनालइन रिपोर्टिंग करनी है। इससे पहले सभी प्राइवेट स्कूल्स को 30 अप्रैल तक अपने स्कूल की प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। संबंधित प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर स्कूल के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।
स्कूल प्रोफाइल अपडेशन- 30 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन- 2 से 15 मई
ऑनलाइन लॉटरी – 17 मई
पेरेंट्स की ओर से ऑनलाइन रिपोर्टिंग- 18 से 25 मई तक