


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बीती रात डीएसटी व नयाशहर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान दो जनों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि डीएसटी के सहयोग से बीती देर रात को ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।