






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से की जा रही सेवा का मंगलवार को भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत निरीक्षण पहुंचे। इस दौरान पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने अध्यक्ष सारस्वत को भोजनशाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भोजन के 900 पैकेट प्रशासन के माध्यम से लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। भाजपा के पवन सुथार ने बताया कि अध्यक्ष सारस्वत ने तथा पूर्व चैयरमेन रांका ने भोजनशाला में भोजन के पैकेट की पैकिंग कर सहयोग किया। सारस्वत ने पूर्व चैयरमेन रांका के प्रयासों को सराहते हुए ट्रस्ट व टीम के सदस्यों का आभार जताया।